पीएम आवास योजना शहरी में मची लूट

फाईलें न मिलने से लाभार्थी तहसील की कर रहे परिक्रमा, नहीं मिल रही जानकारी

पीएम आवास योजना शहरी में मची लूट

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब शहरियों के उत्थान के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मौदहा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। आठ से नौ महीने बीतने के बाद भी फाईलों की स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर लाभार्थी तहसील कार्यालय की परिक्रमा करने को मजबूर हैं लेकिन कर्मचारी किसी को भी फाईलों की वास्तविक स्थिति बताने को तैयार नहीं हैं। वहीं दलालो के माध्यम से जानकारी आसानी से मिल जाती है।
 
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को छत देने के उद्देश्य से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए बीते साल के अंत में आवेदन मांगे गए थे जिनमे से कुछ लाभार्थियों के आवेदनों की जांच की जा चुकी है और कुछ की जांच लम्बित है। जबकि स्टेटस रिपोर्ट में अधिकांश आवेदन नगरपालिका में होना दर्शाया जा रहा है जिसके आधार पर पक्के घर की आस लिए लाभार्थी तहसील और नगरपालिका की परिक्रमा करने को मजबूर हैं लेकिन कुर्सियों में बैठे जिम्मेदार लाभार्थियों को कुछ बताने के बजाय सीधे मुंह बात करने को भी तैयार नहीं हैं।
 
हालांकि इस सम्बन्ध में लाभार्थियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भी शिकायतें दर्ज कराई जाती रही हैं लेकिन शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के चलते आमजन का सम्पूर्ण समाधान दिवस जैसे आयोजनो से विश्वास उठता जा रहा है। कस्बे के दुर्गा सिंह ने तहसील की महिला कर्मचारी की मिलीभगत से मीरा तालाब में माया और मीना को अपात्र होने के बाद भी शुभलाभ के चलते पात्र कराने की शिकायत दर्ज कराई है जबकि नगरपालिका के कुछ सभासदों द्वारा भी शुभलाभ का खेल खेलते हुए अपात्रों और नये बने पक्के मकान वालों को भी पात्र कराने का काम किया जा रहा है। जिसपर लगाम लगाई जाना आवश्यक है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel