जस्टिस सूर्यकांत ने संभाली देश के 53वें CJI की कमान, हरियाणा से बनने वाले पहले चीफ जस्टिस
देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में शपथ ली। वह हरियाणा से यह पद संभालने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ, जहां राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद की शपथ दिलाई गई।
हिसार में खुशी का माहौल
जस्टिस सूर्यकांत के CJI बनने की खुशी हरियाणा के हिसार में भी देखने को मिली। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने उनके शपथ ग्रहण से पहले विशेष हवन आयोजन किया। हवन के बाद वकीलों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य कर उत्सव मनाया।
हिसार से गहरा जुड़ाव—CJI बनने से पहले भी पहुंचे थे पैतृक गांव
जस्टिस सूर्यकांत का हिसार से विशेष जुड़ाव रहा है। वह दिवाली से ठीक पहले अपने पैतृक गांव पेटवाड़ पहुंचे थे। बिना किसी पूर्व सूचना के वे गांव आए और अपने पुश्तैनी घर में ठहरे। उनका विस्तृत परिवार आज भी गांव में रहता है — चाचा-ताऊ, उनके बेटे और बहुएं वहीं रहते हैं। गांव के बचपन के दोस्त भी उनके बेहद करीब माने जाते हैं।
Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैधहिसार में शुरू किया था करियर
सूर्यकांत ने अपने वकालत करियर की शुरुआत वर्ष 1984-85 में हिसार जिला न्यायालय से की थी। यहां उन्होंने लगभग छह महीने तक प्रैक्टिस की। वह वरिष्ठ वकील स्वर्गीय आत्माराम बंसल के जूनियर के रूप में काम करते थे। हिसार ने उनकी पेशेवर यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comment List