महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस टीम ने एस.एस. काॅलेज को फाइनल में दी मात
बरेली। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, बरेली में आज महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त अनतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26” का फाइनल मुकाबला महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस और एस.एस. काॅलेज के मध्य हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. बेदी (क्रीड़ा सचिव, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय), विशिष्ठ के.बी. अग्रवाल (आई.ए.एस. एवं पूर्व उपाध्यक्ष बी.डी.ए.) महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल।
क्रीड़ा सचिव गिरीश चन्द्र अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. बेदी ने कह कि युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है यह भविष्य के लिये अच्छे संकेत है। विशिष्ठ अतिथि के.बी. अग्रवाल खिलाड़ियो को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए गुर सिखाये।
अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने योजना के अनुसार खेलना सफलता की कुन्जी है। महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने कहा कि खेल भावना ही असली जीत है। प्राचार्य डाॅ. सौरभ अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। क्रीड़ाधिकारी ई. धीरज अग्रवाल द्वारा चार द्विवसीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता की सम्पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया।
Read More Bhojpuri Song: खेसारी लाल का 'तेलचट्टा' गाना हुआ रिलीज, सपना चौहान के साथ किया जबरदस्त रोमांस
आज के फाइनल मुकाबले में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस की टीम ने 144 रन 10 विकेट खोकर बनाये वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुये एस.एस. काॅलेज की टीम 18.1 ओवर में मात्र 122 रन ही बना सकी। विजेता टीम महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस ने यह प्रतियोगिता 22 रन से जीत ली। मैन आफ द मैच का खिताब पीयूष पटेल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मोहम्मद अलीउद्दीन तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब हर्षित माथुर को दिया गया।

Comment List