Delhi News: दिल्ली ब्लास्ट में हरियाणा नंबर की कार से जुड़ रहे सुराग, NCR में हाई अलर्ट
हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर पर सघन जांच
धमाके के बाद गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत जिलों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। दिल्ली से सटे बॉर्डर पॉइंट्स पर वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बिना जांच किसी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और अधिकारियों को जिले से बाहर जाने से पहले अनुमति लेने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा DGP ओपी सिंह ने किया अलर्ट का ऐलान
हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। लोगों से अनुरोध है कि शांत रहें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें।
उन्होंने आगे कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इंटर-स्टेट बॉर्डर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशालाओं में जांच की जा रही है। एनसीआर जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
जांच एजेंसियां जुटीं, CCTV खंगाले जा रहे हैं
फॉरेंसिक टीम और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल घटना की जांच में जुटी हुई है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि ब्लास्ट से पहले और बाद की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

Comment List