Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
हरियाणा सरकार के एक साल के कामकाज पर समीक्षा के बाद हुई बैठक
हरियाणा में सैनी सरकार ने 17 अक्टूबर को एक साल पूरा किया है। इस मौके पर केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया था, जिसके बाद यह मुलाकात तय की गई। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में प्रशासनिक पकड़ को 100 में से 47 अंक मिले, जबकि जनता के बीच उपस्थिति, चुनावी वादों के पालन और संगठनात्मक तालमेल के मामलों में मुख्यमंत्री को अच्छे नंबर मिले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहले भी कई बार सीएम सैनी के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता से कहा था कि “देश के प्रमुख मुख्यमंत्रियों में नायब सैनी का नाम शामिल होगा।”
25 नवंबर को हरियाणा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आएंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और शहीदी दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
सीएम सैनी ने बताया, “गीता जयंती महोत्सव को वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘गीता को हर घर तक पहुंचाने’ का आह्वान किया था। अब विदेशों में भी इस महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न देश और राज्य पार्टनर के रूप में शामिल होते हैं।”
कांग्रेस पर साधा निशाना: “विजनलेस पार्टी बन चुकी है कांग्रेस”
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। वे अपने शासनकाल की तुलना आज के विकास कार्यों से करें तो सब अंतर साफ हो जाएगा। ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाना संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास जताना है, जो गलत है।”
फरीदाबाद में पुलिस की बड़ी सफलता पर सीएम ने दी बधाई
सीएम सैनी ने फरीदाबाद में हाल ही में हुई विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामदगी की कार्रवाई पर पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। यह हमारे सुरक्षा तंत्र की मजबूती और पुलिस की समर्पित भावना का प्रमाण है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार आतंकवाद, अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।

Comment List