साइबर अपराध पर एचबीटीयू कानपुर में वर्कशॉप का आयोजन, जागरुकता ही बचाव - डीजीपी 

साइबर अपराध पर एचबीटीयू कानपुर में वर्कशॉप का आयोजन, जागरुकता ही बचाव - डीजीपी 

कानपुर। दिनांक 10.11.2025 को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश,श्री राजीव कृष्ण एवं पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप में साइबर विशेषज्ञों ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों, उनसे बचाव के उपायों और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा की। डीजीपी द्वारा वर्कशॉप को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया, कहा — “साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है।”

वर्कशॉप में कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापार मण्डलों के पदाधिकारीगण,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एस.एम. कासिम ने बताया कि आज दिनांक 10.11.2025 को एचबीटीयू में डीजीपी और सीपी के मार्गदर्शन में आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराधों से बचाव और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा की गई। डीजीपी ने बताया कि समय रहते 1930 पर शिकायत करने से धन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। कानपुर पुलिस ने IIT कानपुर के साथ मिलकर ट्रेनिंग और स्किल अपग्रेडेशन कार्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि पुलिस और जनता दोनों साइबर अपराध से सजग रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel