मंझरिया कोटदार पर सप्लाई इंस्पेक्टर अनुराग श्रीवास्तव की मेहरबानी, खुलकर हो रही राशन की लूट

प्रति यूनिट 2 किलो की घाटोली हो रही है शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिले में भ्रष्टाचार खुलकर हो रहा है शिकायत पत्र को कूड़ेदान में डाल दिया जा रहा है

मंझरिया कोटदार पर सप्लाई इंस्पेक्टर अनुराग श्रीवास्तव की मेहरबानी, खुलकर हो रही राशन की लूट

बस्ती। बस्ती जिले में खाद्यान्न विभाग में भ्रष्टाचार का जिन बोल रहा है गरीबों के हक पर अधिकारियों कर्मचारियों के मिली भगत से ढाका डाला जा सरकार द्वारा दिया जा रहा मुक्त अनाज गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है बीच में कर्मचारी और कोटेदार की मिली भगत से अंगूठा लगवा लिया जाता है और उन्हें राशन देने से इनकार किया जा रहा है ताजा मामलाकुदरहा विकास खण्ड के मंझरिया गांव में कोटेदार खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों से राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है — किसी को कम राशन मिल रहा, तो किसी को पूरा महीना इंतज़ार करना पड़ रहा है। राशन कार्ड पर दर्ज मात्रा के हिसाब से अनाज नहीं मिल रहा, और शिकायत करने पर जवाब मिलता हैइंस्पेक्टर साहब जानते हैं सब कुछ।”
 
सूत्रों के मुताबिक, सप्लाई इंस्पेक्टर अनुराग श्रीवास्तव की ‘मेहरबानी’ के चलते कोटेदार का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो प्रशासन तक को चुनौती देने से नहीं डरता। जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है, और हर महीने ‘घाटोली’ का यह खेल जारी है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतें तहसील और ब्लॉक स्तर पर की गईं, लेकिन कार्रवाई की जगह चुप्पी साध ली गई। राशन वितरण में पारदर्शिता तो दूर, यहां तो लिस्ट तक दिखाने से मना कर दिया जाता है। अब सवाल यह है कि जब शासन गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए इतनी योजनाएँ चला रहा है, तो मंझरिया में कोटेदार और इंस्पेक्टर की जोड़ी गरीबों का हक़ क्यों लूट रही है? क्या कुदरहा ब्लॉक प्रशासन इस खुली लूट पर आंख मूंदे रहेगा, या फिर कोई ठोस कार्रवाई होगी?
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel