UP News: यूपी में 307 करोड़ की लागत से बना बाईपास हुआ तैयार, जल्द मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा
UP News: उतर प्रदेश के मथुरा जिले में नेशनल हाईवे-19 और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला 307 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उत्तरी बाईपास बनकर लगभग पूरा हो गया है। इसके शुरू होने के बाद आगरा शहर में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी और फरह से खंदौली तक की दूरी घटकर केवल 30 किलोमीटर रह जाएगी। अब तक जहां यह सफर एक घंटे से अधिक का होता था, वहीं बाईपास शुरू होने के बाद यह दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय की जा सकेगी।
बाईपास के किनारों पर सर्विस रोड और बाउंड्रीवाल भी बनाई जा रही है, ताकि बरसात में मिट्टी का कटान न हो। यह काम अंतिम चरण में है। उद्घाटन से पहले ही स्थानीय ग्रामीण इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें शहर के ट्रैफिक से राहत मिली है।
बाईपास चालू होने से मथुरा और आगरा दोनों शहरों में ट्रैफिक का दबाव घटेगा। ग्वालियर, जयपुर और फरीदाबाद से आने वाले वाहनों को अब शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल, हाइटेंशन लाइन की शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है, जिसके बाद अगले 15 से 20 दिनों में इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

Comment List