8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात, 8वें वेतन आयोग को लेकर आई बड़ी खबर
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देते हुए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की औपचारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सरकार ने आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) यानी कार्य दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन में बढ़ोतरी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
आयोग की संरचना
सरकार ने तीन सदस्यों वाला आयोग गठित किया है जिसमें जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई – अध्यक्ष, प्रो. पुलक घोष – पार्ट-टाइम सदस्य और पंकज जैन – सदस्य-सचिव शामिल हैं।
आवश्यकता पड़ने पर आयोग अंतरिम रिपोर्ट (Interim Report) भी पेश कर सकता है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को समय से पहले वेतन राहत मिल सकती है।
आयोग का मुख्य उद्देश्य
सरकार के अनुसार, 8वें वेतन आयोग का उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन (Salary), भत्ते (Allowances), पेंशन (Pension), बोनस और ग्रेच्युटी (Bonus & Gratuity), परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) की समीक्षा और संशोधन करना है। आयोग यह भी देखेगा कि वेतन वृद्धि से राजकोषीय संतुलन (Fiscal Balance) पर अत्यधिक दबाव न पड़े।

Comment List