सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल के बढ़वा देने के लिए सीएफसी स्थापित की गई है- राकेश सचान
काला नमक चावल (बुद्धा राइस) द्वितीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन
On
सिद्धार्थनगर। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय कालानमक चावल (बुद्धा राइस) द्वितीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम बीएसए ग्राउण्ड में आयोजन किया गया। कालानमक चावल (बुद्धा राइस) द्वितीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग राकेश सचान द्वारा सांसद जगदंबिका पाल, नेता प्रतिपक्ष/विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा, विधायक सैय्यदा खातून, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह आदि की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात कालानमक चावल के लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात शिवपति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान ने कहा कि आज हम लोग भगवान गौतम बुद्ध की धरती पर द्वितीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन में उपस्थित हुये हैं। यहां से भगवान गौतम बुद्ध के शान्ति अहिंसा करूणा का संदेश पूरे विश्व में गया है। कालानमक चावल भगवान गौतम बुद्ध का प्रसाद है जिसकी खुश्बू देश विदेश में पहुंच रही है। ग्रेटर नोयडा में 05 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कालानमक केे स्टाल लगाकर बिक्री की गयी। जनपद में काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए सीएफसी स्थापित की गयी।
सीएफसी सही ढंग से संचालित हो जिससे किसानों को लाभ प्राप्त हो सके। कालानमक को बढ़ाने के लिए 02 और सीएफसी स्थापित कराया जायेगा। सीएफसी पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ओडीओपी योजना एवं युवा उद्यमी विकास योजना संचालित की गयी है जिसके माध्यम से उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत 05 लाख तक बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है। ओडीओपी-2 योजना संचालित होने वाली है। खाने पीने के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओसी योजना भी संचालित होने वाली है। उन्होने कहा कि कालानमक को बढ़ाने के लिए जो डिमांड होगी उसे पूरा कराया जायेगा।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज देश व अन्य प्रदेशों से क्रेता विक्रेता एवं किसान इस क्रेता विक्रेता सम्मेलन में आये हैं। काला नमक चावल के उत्पादन को बढ़ाने, ब्रांडिंग एवं निर्यात के लिए आज क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नेता प्रतिपक्ष/विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जनपद में सीएफसी की स्थापना की गयी है सीएफसी सही ढंग से कार्य करे और जनपद के किसानों के कानानमक चावल को खरीद कर उसकी ब्राडिंग कर बेचा जाये जिससे किसानों को उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त हो।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के कालानमक चावल को ओडीओपी योजना में चयनित किया गया। यह भगवान बुद्व का महा प्रसाद है जिसकी खुश्बू देश विदेश में फैल रही है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ व कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में अधिक मात्रा में काला नमक चावल का उत्पादन किया जाता है। कालानमक चावल को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा इसके निर्यात के लिए अच्छा प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके और महात्मा बुद्ध का प्रसाद कालानमक की खुशबू देश-विदेश तक पहुंच सके।
इस दौरान विधायक सैय्यदा खातून, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महाराष्ट्र वसीम खान एवं प्रबन्ध निदेशक, केआरबीएल इंडिया गेट बासमती राइस नई दिल्ली अरूण गुप्ता, दिव्यम आहार के दिलीप चौहान, डॉ0 सीमा मिश्रा द्वारा लोगों को सम्बोधित कर कालानमक चावल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञान प्रकाश, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि रवि शंकर पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 12:37:20
Indian Railways: भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और प्रतिदिन करोड़ों यात्री इससे यात्रा करते...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List