कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
ललितपुर। तेरई फाटक स्थित वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में मेरा युवा भारत , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलदीप तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद, जबकि महिला वर्ग के लिए कबड्डी, 100 मीटर दौड़ एवं बैडमिंटन जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
बैडमिंटन में पूनम ने प्रथम स्थान, लंबी कूद में आदित्य यादव प्रथम, तथा 100 मीटर दौड़ में कृष्ण कुशवाहा ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राजपूत ने किया। इस अवसर पर रमा तिवारी, सुभद्रा परिहार, अर्चना राजा, श्रेया तिवारी, रामजीवन, महेंद्र सिंह परिहार, राजा जी, रिषव कौशिक सहित अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। उत्साह और ऊर्जा से भरपूर वातावरण में प्रतियोगिता का समापन हुआ।

Comment List