लाखों की लागत से बन रहा खड़ंजा पीली ईंटों का जमकर प्रयोग गुणवत्ता पर उठे सवाल

बेलहा गांव में चल रहे निर्माण में खानापूर्ति का आरोप, जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

लाखों की लागत से बन रहा खड़ंजा पीली ईंटों का जमकर प्रयोग गुणवत्ता पर उठे सवाल

गोण्डा। विकास खंड रूपईडीह की ग्रामसभा रूकमंगदपुर के अंतर्गत बेलहा गांव में इन दिनों खड़ंजा निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यह निर्माण पक्की सड़क से हनुमान मंदिर, पन्ना लाल के घर और राम समुझ के घर तक कराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्य पर लाखों रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।हालांकि, ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण में पीली ईंटों का जमकर प्रयोग किया जा रहा है, किंतु उनकी मजबूती और टिकाऊपन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। कई स्थानों पर ईंटें कमजोर दिखाई दे रही हैं और लेवलिंग कार्य भी मानक के अनुरूप नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा कार्य केवल खाना पूर्ति के लिए किया जा रहा है।
लाखों की लागत से बन रहा खड़ंजा पीली ईंटों का जमकर प्रयोग गुणवत्ता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता के संकेत मिल रहे हैं। निरीक्षण के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से सम्पर्क किया गया लेकिन मोबाइल फोन स्विच आफ रहा जिससे पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी। 
1006697596 (1)
 इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अभय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था वही मुख्य विकास अधिकारी से भी इस संबंध में जानकारी लेने की प्रयास किया गया तो उनका भी नंबर बंद बता रहा था इसलिए किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जांच निष्पक्ष तरीके से की गई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel