उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कौशल विकास मिशन के तहत हेल्थ केयर का दिया जाएगा प्रशिक्षण
On
सीटेड डायरेक्टर संजय सिंह, प्रधान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव सिंह, डीपीएमओ मृत्युंजय तिवारी,एएच इंटर कालेज प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर सहित संस्था के कर्मचारी रहे मौजूद
प्रशिक्षण प्रदाता - सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट (सीटेड) जगदीशपुर अमेठी
शुकुल बाजार अमेठी। मां वैष्णो देवी श्री सिद्धनाथ महिला महाविद्यालय शिक्षण एवं प्रशिक्षण सेवा संस्थान पाली रोड अंदीपुर शुकुल बाजार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री तथा 184 विधानसभा जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण प्रदाता सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट सीटेड जगदीशपुर अमेठी के डायरेक्टर संजय सिंह द्वारा जानकारी दी गई की कौशल विकास मिशन के तहत हेल्थ केयर स्किल इंडिया के तहत छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीन माह का है जो की पूरी तरह से निशुल्क है, जिसमें नर्स बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है छात्र-छात्राओं की 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कंपाउंड में प्लेसमेंट लगाकर प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, अभिभावक तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को आधुनिक तकनीक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसी उद्देश्य से इस केंद्र में युवाओं को हेल्थकेयर एवं स्किल इंडिया के विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।केंद्र के प्रशिक्षकों ने बताया कि यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग, प्रायोगिक ज्ञान और रोजगार मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को नए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य-सेवा कौशल का विस्तार भी होगा।समारोह के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कहा, “आज का युवा यदि कौशलयुक्त होगा तो रोजगार की कमी नहीं पड़ेगी। सरकार हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रमुख रूप से सीटेट के डायरेक्टर संजय सिंह उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के उपाध्यक्ष गौरव सिंह, एएचइंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर, डीपीएमओ मृत्युंजय तिवारी, सहित संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List