Haryana: हरियाणा के किसान का झोटा ‘कुबेर’ बना पुष्कर मेले का स्टार, 21 करोड़ की लगी कीमत

Haryana: हरियाणा के किसान का झोटा ‘कुबेर’ बना पुष्कर मेले का स्टार, 21 करोड़ की लगी कीमत

Haryana News: हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी के किसान विकास कुमार का मुर्रा नस्ल का झोटाकुबेरराजस्थान के पुष्कर पशु मेले में पहुंचते ही चर्चा का केंद्र बन गया। इस झोटे की कीमत 21 करोड़ रुपये तक लगाई गई, लेकिन किसान विकास ने इसे बेचने से साफ इनकार कर दिया।

कुबेर ने न केवल सबका दिल जीता, बल्कि मेले की चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। अब राजस्थान सरकार की ओर से बुधवार को कुबेर और उसके मालिक विकास कुमार को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

मुर्रा नस्ल का शुद्ध झोटा

School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी  Read More School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी

किसान विकास कुमार के अनुसार, कुबेर की उम्र साढ़े तीन साल है और यह पूरी तरह शुद्ध मुर्रा नस्ल का झोटा है। इसकी ऊंचाई साढ़े पांच फुट है और चमकदार काले रंग के कारण यह मेले में सबकी नजरों का केंद्र बन गया।

Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 80 हजार रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 80 हजार रुपये 

शनिवार को जब विकास ने कुबेर को पुष्कर मेले में पेश किया, तो पहले ही दिन व्यापारियों ने इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये तक लगा दी। इसके बाद सोमवार को आंध्र प्रदेश के व्यापारियों ने बोली बढ़ाकर 21 करोड़ रुपये तक पहुंचाई, लेकिन विकास ने कुबेर को बेचने से मना कर दिया।

Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं

कुबेर की मां भी दूध उत्पादन में चैंपियन

विकास ने बताया कि कुबेर की मां ने पहले भी 23.5 लीटर दूध देकर जिला स्तर पर इनाम जीता था। वे कुबेर को खल-बिनौला, चना, दूध और घी खिलाते हैं ताकि उसकी सेहत और ताकत बनी रहे। विकास का कहना है कि कुबेर केवल कमाई का जरिया नहीं, बल्कि मेरी मेहनत और सम्मान की पहचान है।

सीमन बैंक में रखा जाएगा कुबेर

कुबेर को बेचने की बजाय किसान विकास ने निर्णय लिया है कि इसे सीमन बैंक में रखा जाएगा। इससे उच्च गुणवत्ता वाला सीमन (वीर्य) तैयार कर किसानों को वाजिब दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की आय होगी और क्षेत्र में मुर्रा नस्ल के सुधार को भी बढ़ावा मिलेगा।

विकास के मुताबिक, कुबेर की कीमत 21 करोड़ रुपये लगने के बाद हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से सीमन बुकिंग के लिए लगातार कॉलरहे हैं।

हरियाणा का गौरव बना कुबेर

पशुपालन विभाग फतेहाबाद के उपनिदेशक सुखविंदर सिंह ने बताया कि झोटे की कीमत 21 करोड़ रुपये लगना जिले के लिए गर्व की बात हैकुबेर को जल्द होने वाले हरियाणा राज्य स्तरीय पशुधन मेले में भी शामिल किया जाएगा। उसने न केवल अपने मालिक का, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel