Haryana: हरियाणा के किसान का झोटा ‘कुबेर’ बना पुष्कर मेले का स्टार, 21 करोड़ की लगी कीमत
कुबेर ने न केवल सबका दिल जीता, बल्कि मेले की चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। अब राजस्थान सरकार की ओर से बुधवार को कुबेर और उसके मालिक विकास कुमार को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
मुर्रा नस्ल का शुद्ध झोटा
किसान विकास कुमार के अनुसार, कुबेर की उम्र साढ़े तीन साल है और यह पूरी तरह शुद्ध मुर्रा नस्ल का झोटा है। इसकी ऊंचाई साढ़े पांच फुट है और चमकदार काले रंग के कारण यह मेले में सबकी नजरों का केंद्र बन गया।
शनिवार को जब विकास ने कुबेर को पुष्कर मेले में पेश किया, तो पहले ही दिन व्यापारियों ने इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये तक लगा दी। इसके बाद सोमवार को आंध्र प्रदेश के व्यापारियों ने बोली बढ़ाकर 21 करोड़ रुपये तक पहुंचाई, लेकिन विकास ने कुबेर को बेचने से मना कर दिया।
Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलींकुबेर की मां भी दूध उत्पादन में चैंपियन
विकास ने बताया कि कुबेर की मां ने पहले भी 23.5 लीटर दूध देकर जिला स्तर पर इनाम जीता था। वे कुबेर को खल-बिनौला, चना, दूध और घी खिलाते हैं ताकि उसकी सेहत और ताकत बनी रहे। विकास का कहना है कि कुबेर केवल कमाई का जरिया नहीं, बल्कि मेरी मेहनत और सम्मान की पहचान है।
सीमन बैंक में रखा जाएगा कुबेर
कुबेर को बेचने की बजाय किसान विकास ने निर्णय लिया है कि इसे सीमन बैंक में रखा जाएगा। इससे उच्च गुणवत्ता वाला सीमन (वीर्य) तैयार कर किसानों को वाजिब दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की आय होगी और क्षेत्र में मुर्रा नस्ल के सुधार को भी बढ़ावा मिलेगा।
विकास के मुताबिक, कुबेर की कीमत 21 करोड़ रुपये लगने के बाद हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से सीमन बुकिंग के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं।
हरियाणा का गौरव बना कुबेर
पशुपालन विभाग फतेहाबाद के उपनिदेशक सुखविंदर सिंह ने बताया कि झोटे की कीमत 21 करोड़ रुपये लगना जिले के लिए गर्व की बात है। कुबेर को जल्द होने वाले हरियाणा राज्य स्तरीय पशुधन मेले में भी शामिल किया जाएगा। उसने न केवल अपने मालिक का, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।

Comment List