ग्राम पंचायत अर्जुनपुर के बाग में मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

ग्राम पंचायत अर्जुनपुर के बाग में मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

बलरामपुर- बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में बुधवार को बाग में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को लटका देखा, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को लेकर जांच प्रारंभ करदी ।सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने लाश को नीचे उतरवाकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे कुछ लोगो ने बाग में युवक को फंदे से लटका हुआ देखा। युवक की उम्र लगभग 22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
 
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आसपास के थानों में युवक की पहचान के लिए सूचना प्रसारित कर दी गई है। साथ ही गांव के लोगों से भी युवक की पहचान में सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बाहरी था या क्षेत्र का ही निवासी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दुख और दहशत का माहौल बन गया। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel