गोरखपुर बढहलगंज क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी

छत के रास्ते घुसे शातिर? लूटपाट के बाद हत्या की आशंका, गांव में दहशत

 गोरखपुर बढहलगंज क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा पोहिला में मंगलवार की रात हुई एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बुधवार सुबह घर के भीतर 45 वर्षीय शकुन्तला देवी पत्नी राकेश साहनी मृत अवस्था में मिलीं। कमरे में बिखरा सामान, खुली अलमारी और संघर्ष के निशान इस ओर संकेत कर रहे हैं कि घटना सिर्फ सामान्य मौत नहीं, बल्कि बदमाशों द्वारा लूटपाट के बाद की गई हत्या हो सकती है।

 ग़ोला तहसील रिपोर्टर वृजनाथ त्रिपाठी के जानकारी के अनुसार, मृतका के पति विदेश में नौकरी करते हैं। कुछ वर्ष पूर्व उनकी इकलौती पुत्री का दर्दनाक दुर्घटना में निधन हो गया था, जिसके बाद से शकुन्तला देवी घर पर अकेले ही रहती थीं। मंगलवार देर रात कुछ ग्रामीणों ने उनके घर से हल्की आवाजें सुनी थीं, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं हुआ। सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर बाद अंदर झांकने पर शकुन्तला देवी का शव जमीन पर पड़ा मिला, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के पिछले हिस्से में दीवार और छत के पास मिट्टी और प्लास्टर उखड़ा हुआ मिला है। इससे यह आशंका मजबूत है कि हमलावर रात के अंधेरे में छत के रास्ते घर में घुसे थे। मृतका के शरीर पर खरोंच और चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने हमलावरों से मुकाबला करने की कोशिश की होगी।

घटना की सूचना पर बड़हलगंज पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। टीम ने पूरे घर को सील करते हुए फिंगरप्रिंट, खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के घरों के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ भी शुरू हो गई है। पुलिस हर उस बिंदु की जांच कर रही है, जिसमें परिचित व्यक्ति द्वारा वारदात किए जाने की संभावना भी शामिल है, क्योंकि अकेले और शांत जीवन जीने वाली मृतका की दिनचर्या गांव में सभी को पता थी।

100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा Read More 100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा

गांव में इस घटना के बाद भय और खामोशी पसरी हुई है। लोग रात में घरों के दरवाजे और छतों को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं। अकेले रहने वाले परिवारों में चिंता का माहौल है। थाना बड़हलगंज के एसएचओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। हर कोण से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।”

Haryana: क्या है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना? 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज Read More Haryana: क्या है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना? 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज

फिलहाल गांव के लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल—
आखिर रात की खामोशी को कौन चीरकर आया था… और क्यों?

ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत  Read More ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel