New Expressway: राजस्थान में बनेगा नया 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 5 घंटे का सफर होगा सिर्फ 2 घंटे में पूरा
यह 181 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत लगभग 6906 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। उम्मीद है कि दिसंबर 2025 से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
दिल्ली-जयपुर की दूरी होगी आसान
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से जयपुर की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी। साथ ही खाटू श्यामजी, मकराना, नावां, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे धार्मिक और औद्योगिक शहरों तक पहुंचना भी आसान होगा।
वर्तमान में कोटपुतली से किशनगढ़ तक की दूरी 225 किलोमीटर है, जिसे तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यह दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
एक्सप्रेसवे किशनगढ़ के एनएच-48 और एनएच-448 से शुरू होकर कोटपुतली के पनियाला (एनएच-148बी) तक जाएगा। इस दौरान यह 1679 हेक्टेयर भूमि को कवर करेगा और सड़क की चौड़ाई 100 मीटर होगी।
सरकार ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है और निर्माण कार्य की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
किन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे कोटपुतली-बहरोड़ (जयपुर जिला), सीकर, डीडवाना-कुचामन सिटी (नागौर जिला), अजमेर, जयपुर (दूदू क्षेत्र) से होकर गुजरेगा।

Comment List