5 नवंबर को श्रवण धाम पर 21000 दीपों से आलोकित होगी देव दीपावली, भजन संध्या का होगा आयोजन
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर: चिउंटीपारा (श्रवण धाम) - मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक महात्मा श्रवण की पावन तपोस्थली, श्रवण धाम पर, इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर एक अभूतपूर्व और भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 5 नवंबर 2025 (बुधवार) को आयोजित होने वाला यह उत्सव, अंबेडकरनगर जिले को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा।
इस दिव्य आयोजन की रूपरेखा आयोजक श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास, जिला प्रशासन अंबेडकरनगर एवं संस्कार भारती इकाई अंबेडकरनगर, सामाजिक प्रतिष्ठित लोगो,क्षेत्रवासियों,जनपद वासियों के के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य आयोजन तैयारी की गयी है।

श्रवण धाम परिसर में स्थित विभिन्न घाटों, मंदिरों और पवित्र नदियों के संगम तट को 21000 दीपों से जगमग किया जाएगा। जिससे संपूर्ण क्षेत्र एक अलौकिक 'देवलोक' जैसा प्रतीत होगा। सभी भक्तों एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि वे एक दीपक महात्मा श्रवण के नाम और एक दीपक अपने दिवंगत पूर्वजों के नाम जलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें और स्वयं को पुण्य का भागी बनें।
इस वर्ष भजन संध्या को विशेष रूप से भव्यता प्रदान की जा रही है। देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों और स्थानीय कलाकारों द्वारा माता-पिता की भक्ति, प्रभु राम और भगवान शिव को समर्पित भजनों की सरस प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या के माध्यम से भक्ति, संगीत और आध्यात्मिकता का एक ऐसा समागम होगा जो सभी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर देगा।
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम शाम ढलने पर आसमान को रंगीन बनाने वाली मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्कार भारती के सहयोग से धाम परिसर में विशाल एवं कलात्मक रंगोलियों का निर्माण किया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति और लोक कला का अद्भुत परिचय देंगी। स्थानीय संस्कृति को दर्शाते हुए विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

आयोजन समिति, जिला प्रशासन, और संस्कार भारती अंबेडकरनगर इकाई, समस्त क्षेत्रवासियों, धर्मप्रेमियों और श्रद्धालुओं से यह हृदय से आग्रह किया है कि आप सभी इस भव्य दीपोत्सव में सपरिवार, यथाशक्ति सम्मिलित होकर श्रवण धाम की महत्ता को देश-विदेश तक पहुंचाएं और इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन को एक अविस्मरणीय सफलता प्रदान करें। आपका आगमन ही इस महोत्सव की शोभा है!

Comment List