हत्या की आशंका से मचा हड़कंप घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी

अधिकारियों ने संभाली कमान हत्या या आत्महत्या – जांच में उलझी 

हत्या की आशंका से मचा हड़कंप घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी

बस्ती। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हुसेमऊ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के सिवान स्थित एक खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुंडेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान की कोशिशें तेज कर दी हैं।
 
अधिकारियों ने संभाली कमान
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी श्यामाकांत और सीओ रूधौली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की और पुलिस टीम को साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से महिला की पहचान और घटना से जुड़े किसी भी सुराग के बारे में जानकारी ली जा रही है।
 
हत्या या आत्महत्या – जांच में उलझी फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। मौके से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
 
महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात खेतों के आसपास कुछ आवाजें सुनी गई थीं, लेकिन अंधेरे के कारण कुछ पता नहीं चल सका। अब पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही सच सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel