धान क्रय केंद्र अमेठी का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

केंद्र पर धान बेचने आए किसान को माला पहनाकर जिलाधिकारी ने किया स्वागत

धान क्रय केंद्र अमेठी का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

01 नवंबर से जनपद के 99 क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ

अमेठी। जनपद में 01 नवंबर से 99 क्रय केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ हो गई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान ने  धान क्रय केंद्र अमेठी का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वजन मशीन (कांटे) का फीता काटकर धान खरीद का शुभारंभ किया, तत्पश्चात  क्रय केंद्र पर धान बेचने आए ग्राम नैनहा अमेठी के कृषक अरुण कुमार सिंह को जिलाधिकारी ने माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया तथा जनपद के किसानों से आवाह्न करते हुए कहा कि आप लोग अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचें, इसके लिए पहले से ही स्मार्टफोन, जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे के माध्यम से खाद एवं रसद विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें जिससे धान बेचने में किसान भाइयों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
 
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कामन धान 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए का धान 2389 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 01 नवंबर से जनपद में 99 धान क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ हो चुकी है जो की 28 फरवरी 2026 तक खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेना के जवान तथा महिला किसानों से बिना टोकन के खरीद की जाएगी।
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र प्रजापति को केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए जिस क्रम में किसानों को टोकन दिया जाए उसी क्रम में उनकी खरीद भी सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित समय पर भुगतान की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel