अवैध तमंचे के बरेसर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अवैध तमंचे के बरेसर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत जनपद के बरेसर पुलिस एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ सुतिहार अंडरपास पर मौजूद हैं व कहीं भागने के फिराक में है । प्रभारी महोदय ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही मैंने उपनिरीक्षक रुस्तम खां के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त मौके के लिए रवाना कर दिया।

जैसे ही हमारी टीम उक्त मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद व्यक्ति टीम को देख भागने लगा तभी थाने की टीम उसे दौड़ाकर पकड़ लिया व थाने लेकर चली आई। जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो वो अपना नाम अटल बिहारी सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी दहेंदू थाना बरेसर बताया उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर का कारतुश बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया की उक्त अभियुक्त की तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । थाना प्रभारी ने बताया की उक्त अभियुक्त अटल बिहारी के उपर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं । ये एक शातिर बदमाश किस्म का अपराधी है । थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की अटल बिहारी के उपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel