अवैध तमंचे के बरेसर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत जनपद के बरेसर पुलिस एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ सुतिहार अंडरपास पर मौजूद हैं व कहीं भागने के फिराक में है । प्रभारी महोदय ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही मैंने उपनिरीक्षक रुस्तम खां के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त मौके के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस ने बताया की उक्त अभियुक्त की तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । थाना प्रभारी ने बताया की उक्त अभियुक्त अटल बिहारी के उपर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं । ये एक शातिर बदमाश किस्म का अपराधी है । थाना प्रभारी धिरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया की अटल बिहारी के उपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Comment List