सिद्धार्थनगर में युवक को मारने पीटने के मामले में आरोपी चारों पुलिसकर्मी जेल भेजे गए

सिद्धार्थनगर में युवक को मारने पीटने के मामले में आरोपी चारों पुलिसकर्मी जेल भेजे गए

रजनीश पटेल पिटाई प्रकरण 
 
सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर की रात्रि में लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन से वापस आ रहे लोगों द्वारा उंजी पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ दिखाई दिया, नजदीक जाकर उन लोगों द्वारा देखा गया तो उन्ही के गांव का  रजनीश पटेल पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न-04 गांधीनगर बर्डपुर न09 चम्पापुर नगर पंचायत कपिलवस्तु व थाना कपिलवस्तु निवासी पाया गया । इस मामले में दर्ज केस के चारों आरोपी पुलिस कर्मी में मनोज  कुमार यादव, मंजीत कुमार सिंह दो पुलिस कर्मियों को शनिवार को हिमाचल प्रदेश मनाली से गिरफ्तार किया गया था जबकि दो पुलिस मनोज कुमार यादव और राजन सिंह पुलिस कर्मी को सोमवार को मोहाना से गिरफ्तार किया गया । मंगलवार को गिरफ्तार  चारों पुलिस कर्मियों  को विधिक कार्रवाई करते हुए मोहाना थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जेल भेजा दिया।
 
ज्ञातव्य हो कि 22 अक्टूबर की रात्रि में थाना क्षेत्र कपिलवस्तु में स्थित ग्राम चम्पापुर की मूर्ति विसर्जन के लिए मोहाना पुल थानाक्षेत्र मोहाना के लिए जा रही थी  कि मूर्ति को रोकने की बात को लेकर पुलिस कर्मियो द्वारा रजनीश पटेल को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाया गया । जो बाद में उंजी पेट्रोंल पम्प के पास गिरा पाया गया जिससे काफी चोटिल हो गया तथा पुलिसकर्मी उसे वही छोड़कर चले गये ।
 
घटना की सूचना पर  25 अक्टूबर को संजीव त्यागी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के  सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा  26 अक्टूबर को मुथा अशोक जैन अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती तथा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा मजरूब रजनीश  पटेल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात किया गया तथा उन्हें आश्वस्त किया  कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
 
जबकि 25 अक्टूबर को उक्त प्रकरण में चारों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया था तथा थाना प्रभारी को भी पुलिस लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया गया । सभी अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लिया गया  । आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई । घटना के सम्बन्ध मे घायल के भाई अवनीश पटेल की लिखित तहरीर पर थाना मोहाना पर मु0अ0स0 152/2025 धारा 109(1), 140(1)भारतीय न्याय संहित-2023 पंजीकृत किया गया था तथा गिरफ्तारी के 02 क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में 07 टीमों का गठन किया गया था तथा इन्हे निर्देशित किया गया था कि त्वरित गिरफ्तारी किया जाए । शनिवार को मनोज  कुमार यादव, मंजीत कुमार सिंह दो पुलिस कर्मियों को हिमाचल प्रदेश मनाली से गिरफ्तार किया गया था जबकि दो पुलिस मनोज कुमार यादव और राजन सिंह पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया । मंगलवार गिरफ्तार 4 चारों पुलिस कर्मियों  को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
 
 मोहाना थाना क्षेत्र में रजनीश पटेल के मामले में 4 पुलिस कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चारों पुलिस कर्मी के ऊपर 25 हजार रुपए का था इनाम। सभी पुलिस कर्मी के ऊपर मारपीट और अपहरण का था आरोप। मूर्ति विसर्जन के दौरान रजनीश पटेल घायल अवस्था में एक जगह मिला था जिसके बाद से थानाध्यक्ष और  4 पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया था, गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को न्यायालय भेजा गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel