फोरलेन पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पांच लुटेरे गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल व फर्जी नंबर प्लेट बरामद

फोरलेन पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र की पुलिस ने फोरलेन मार्ग पर सक्रिय एक शातिर लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्तों के कब्जे से दो लूटी हुई मोटरसाइकिलें और फर्जी नंबर प्लेटें बरामद कीं। गिरोह के सदस्य रात में सुनसान इलाकों में राहगीरों को निशाना बनाते थे। वे मोबाइल, मोटरसाइकिल और कीमती सामान लूटकर मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदल देते थे तथा उन्हें गैर जनपदों में बेचने का काम करते थे। गिरोह का सरगना चंदन निषाद बताया जा रहा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर फोरलेन मार्ग पर राहगीरों को लूटता था। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय था और इसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
 
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में काजू निषाद उर्फ रॉनी, आजाद निषाद उर्फ विद्दू, अरुण निषाद, चंदन निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू शामिल हैं। सभी आरोपी महुआपार, थाना सहजनवां के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि 31 अक्तूबर को गीडा से लौट रहे एक युवक से मोटरसाइकिल लूट की वारदात के दौरान अभियुक्त गौतम निषाद का आधार कार्ड मौके पर गिर गया था। यही कार्ड इस गैंग तक पहुंचने की अहम कड़ी साबित हुआ।
 
पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए अभियुक्तों की शिनाख्त की और सघन जांच शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरोह के सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने 6 सितंबर और 31 अक्तूबर की लूट की घटनाओं को कबूल किया है। इन घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 309(6), 310(2), 317(3), 126(2), 352 भा.दं.सं. के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मजनू चंदन नारायण, निरीक्षक सुनील कुमार राय (एंटी थेफ्ट प्रभारी), उप निरीक्षक राजमंगल सिंह (एसओजी प्रभारी) सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल रहे। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम की तत्परता से एक सक्रिय लूट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य जिलों में हुई लूट की वारदातों के खुलासे की भी संभावना है। उन्होंने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किए जाने की अनुशंसा की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel