दिनदहाड़े लूट से दहला कप्तानगंज - बदमाशों ने युवक को पीटकर लूटे 50 हजार रुपये, पुलिस पर उठे सवाल
On
बस्ती। बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दुबौला-बस्ती मार्ग पर कटरा खुर्द के पास रविवार की दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर हमला बोल दिया और नकदी लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिनिच बाजार निवासी बजरंगी गुप्ता किसी काम से दुबौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तीन से चार की संख्या में पहुंचे अज्ञात लुटेरों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और करीब 50 हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।हालांकि जब मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो पहले उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की आओ जब काफी देर बाद रिसीव किया तो बाद में बताने की बात कर फोन रख दिया।
इस पर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और यह सवाल उठ रहा है कि आखिर बदमाश इतने बेखौफ क्यों हैं — क्या पुलिस की चौकसी में कहीं ढिलाई बरती जा रही है?दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दुबौला चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर रहती है, जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी है , जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है |
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List