लेबर वार्ड में गंदगी पर CMS को लगाई फटकार, डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अनुपस्थित दो डॉक्टरों को नोटिस 

लेबर वार्ड में गंदगी पर CMS को लगाई फटकार, डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अनुपस्थित दो डॉक्टरों को नोटिस 

सीतापुर जनपद सीतापुर में डीएम राजा गणपति आर ने सोमवार को जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाओं को परखा गया। इस दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए महिला अस्पताल में लेबर वार्ड की गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए वहीं पुरुष अस्पताल में हेल्प डेस्क पर अव्यवस्था और शौचालयों में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के किचन में मरीजों के लिए तैयार भोजन का स्वाद लिया जिसमें दाल में नमक अधिक पाया गया उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी वार्डों में ड्यूटी रजिस्टर रखा जाए और चिकित्सकों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज की जाए उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी चिकित्सक व कर्मचारी यूनिफॉर्म में रहें और पहचान पत्र धारण करें सभी वार्डों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का विवरण प्रदर्शित रखा जाए उन्होंने भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराने, शौचालयों की नियमित सफाई, तथा प्रतिदिन बेडशीट बदलने के निर्देश दिए।
 
साथ ही सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चिकित्सक नियमित रूप से वार्डों का राउंड लें और मरीजों से सीधा फीडबैक प्राप्त करें। रेफर किए गए मरीजों की ट्रैकिंग के लिए विशेष रजिस्टर तैयार करने और कर्मचारियों की ड्यूटी तय करने के निर्देश भी दिए गए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओं में सुधार लाने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार, सीएमएस डॉ. इन्द्र सिंह और डॉ. सुनीता कश्यप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel