Bank Holiday: नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: नवंबर महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस महीने देशभर में बैंक 9 से 10 दिन बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड और कुछ रीजनल फेस्टिवल शामिल हैं। 

दो राज्यों में छुट्टी

जानकारी के मुताबिक, नवंबर की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह दिन कर्नाटक राज्य के गठन की वर्षगांठ के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं उत्तराखंड में इसी दिन इगास-बगवाल फेस्टिवल है, जो दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन देहरादून और बेंगलुरु में बैंकिंग सर्विस अवेलेबल नहीं होगी।​ Bank Holiday 2025

देशभर में बंद रहेंगे बैंक

Rule Change: आज से बदले कई बड़े नियम, जानें क्या पड़ेगा असर Read More Rule Change: आज से बदले कई बड़े नियम, जानें क्या पड़ेगा असर

मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर की सबसे बड़ी छुट्टी 5 नवंबर को है, जब पूरे देश के ज्यादातर शहरों में गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस दिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भोपाल, रांची, देहरादून, जम्मू, हैदराबाद, श्रीनगर, नागपुर, रायपुर, शिमला, कानपुर, कोहिमा, इटानगर, भुवनेश्वर, बेलापुर और ऐजॉल में ब्रांच क्लोज रहेंगी। यह बुधवार का दिन होगा, इसलिए वीकडे के काम पर असर पड़ेगा।​ Bank Holiday 2025

Gold Silver Price: सोना-चांदी के ताजा भाव हुए जारी, यहां फटाफट करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के ताजा भाव हुए जारी, यहां फटाफट करें चेक

फेस्टिवल

New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार  Read More New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार

जानकारी के मुताबिक, मेघालय में 7 नवंबर को वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा। यह गारो ट्राइब का पारंपरिक हार्वेस्ट फेस्टिवल है और इस दिन शिलॉन्ग में बैंक क्लोज रहेंगे। इसके अलावा 11 नवंबर को सिक्किम में ल्हाबाब दुचेन त्योहार है, जो बुद्धिस्ट धर्म का एक प्रमुख फेस्टिवल है। यह सिर्फ सिक्किम में लागू होगा और बाकी देश में बैंक खुले रहेंगे।​ Bank Holiday 2025

ये रूल

मिली जानकारी के अनुसार, RBI के नियमों के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं। नवंबर में 8 तारीख दूसरा शनिवार और 22 तारीख चौथा शनिवार है। 8 नवंबर को कर्नाटक में कनकदास जयंती भी है, जो एक कवि, संत और सोशल रिफॉर्मर थे। इसके अलावा सभी रविवार यानी 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे।​ Bank Holiday 2025

कोई दिक्कत नहीं

जानकारी के मुताबिक, ब्रांच क्लोज रहेंगी, लेकिन कस्टमर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। ATM से कैश विड्रॉल, इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन, मोबाइल ऐप से बिल पेमेंट और कैश डिपॉजिट मशीन सभी 24×7 काम करेंगी। डिजिटल बैंकिंग सर्विस की वजह से अब छुट्टियों का बहुत ज्यादा इम्पैक्ट नहीं पड़ता। फंड ट्रांसफर, नया अकाउंट ओपन करना, कार्ड हॉटलिस्ट करना जैसे काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से हो जाएंगे।​ Bank Holiday 2025

प्लान करें

मिली जानकारी के अनुसार, अगर आपको चेक क्लियरेंस, KYC वेरिफिकेशन या कोई डॉक्युमेंट से संबंधित काम करना है तो उसे एडवांस में प्लान करें। खासकर 5 नवंबर के आसपास क्योंकि यह बुधवार को है और काफी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। Bank Holiday 2025

जानकारी के मुताबिक, RBI की ऑफिशियल कैलेंडर में स्टेट-वाइज हॉलिडे की पूरी डिटेल दी गई है। इससे आप अपने राज्य में कौन से दिन बैंक बंद हैं, यह पहले से चेक कर सकते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel