कुख्यात शातिर की QLINE BIOTECH PVT LTD का नया कारनामा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट खोजी डेस्क से
देश और प्रदेश की दिन ब दिन ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था के पीछे एक ही व्यक्ति और उसके परिवार का नाम आ रहा है और वो है लखनऊ का शातिर और स्वास्थ्य विभाग का कुख्यात सौरभ गर्ग और उसका साला शातिर अभय अग्रवाल, स्वतंत्र प्रभात की विशेष खोजी रिपोर्ट
काले धन को सफ़ेद करने का खेल
QLINE BIOTECH PVT LTD में निदेशक के रूप में सौरभ गर्ग, अमिता गर्ग, अभय अग्रवाल, आयुष गर्ग और प्रेमलता गर्ग है, कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी द्वारा भयमुक्त भ्र्ष्टाचारी संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के अधिकारीयों, कर्मचारियों, सरकारी डॉक्टरों, नौकरशाहों के काले धन को सफ़ेद करने के लिए QLINE BIOTECH PVT LTD के माध्यम से खेल किया जा रहा है QLINE BIOTECH PVT LTD को शेयर बाजार IPO के माध्यम से नौकरशाही के काळा धन को सफ़ेद करने के साथ पूरे देश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने की पूरी तैयारी है
आयकर जांच का शिकंजा
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार हाल में ही लखनऊ में हुए आयकर छापों के दौरान कुख्यात शातिर दलाल सौरभ गर्ग के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बरामद दस्तावेज से उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन में हुए उपकरण, पैथालॉजी जांच किटों और रीजेंट में बड़े फैमाने पर हुए फर्ज़ीवाड़े, घोटाले और बड़ी मात्रा में इन विभागों के अधिकारीयों और कर्मचारियों से हुए अवैध लेन देन के दस्तावेज बरामद हुए है, जिससे आयकर के निशाने पर यह अधिकारी और कर्मचारी है, आयकर विभाग के अधिकारी यह जान कर दंग रह गए की कैसे 2007 तक निजी संसथान में छोटी सी नौकरी करने वाला व्यक्ति 2008 से 2025 तक अरबों रूपये की संपत्ति का मालिक बन बैठा है, केवल स्वास्थ्य विभाग के भ्र्ष्ट अधिकारीयों और कर्मचारियों के सहयोग से ,
राडार पर फर्ज़ीवाड़े करने वाले कर्मचारी
कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले से जुड़कर अवैध मोटी कमाई करने वाले उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी नंबर एक पर है लम्बे समय तक महानिदेशक रहे डॉ केशव कुमार गुप्ता, क्रय विभाग में लम्बे समय तक तैनात रहे बाबू, डॉ और तमाम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, बहुत सारे भ्र्ष्ट लोगों को अरबपति बनाया है, लेकिन आयकर छापे के बाद से सबमे दहशत व्याप्त है, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारी की हालत यह थी की विकास श्रीवास्तव जैसे बाबू कन्नौज और कानपूर मेडिकल कॉलेज में काम करने के बाद नौकरी छोड़ कर अभय अग्रवाल के साथ काम करने लगा, कानपूर की पाश सोसाइटी में महंगा फ्लैट, लगातार विदेश यात्राएं सब राडार पर है, झोला के नाम से प्रसिद्द एक भ्र्ष्ट अरबपति बाबू भी राडार पर है और उसकी सम्पत्तिया खंगाली जा रही है, इन सब कार्यवाही से इनके कर्मचारियों में भय व्याप्त है और लोग नौकरी छोड़कर भाग रहे है
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम
उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसियां सोई हुयी हैं
भर्ष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का दवा करने वाली प्रदेश की सॉरी जाँच एजेंसियां सोई हुयी हैं या किसी दवाब में इन घोटालों की तरफ अपनी आँखें बंद किये हुए हैं, यह घोटाले उत्तर प्रदेश की समस्त जांच एजेंसियां और उनकी कार्यशैली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह हैं, मुख्यमंत्री योगी को इस पर स्वतः संज्ञान लेना होगा और कठोर कार्यवाही करनी होगी तभी जनता का विश्वास कायम रहेगा, क्युकी दूसरे प्रदेश के अधिकारीयों द्वारा बड़ी कार्यवाही किये जाने और बड़े पैमाने पर सरकारी धन की लूट करने वाले, जनता को मौत के मुंह में धकेलने वाले इस परिवार के भर्ष्टाचार के खुलासे से जनता का विश्वास डगमगा गया हैं, दिन प्रतिदिन गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था और लूट और कोई कार्यवाही नहीं होना जनता की बड़ी चिंता का विषय हैं, मुख्यमंत्री को इसका ध्यान देना होगा
अगले अंक में खोजी पत्रकारिता के साथ विशेष रिपोर्ट जनहित में जारी रहेगी

Comment List