सिद्धार्थनगर : किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला, पांच हुए गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला, पांच हुए गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
 
सिद्धार्थनगर। जिले के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आठ लोगों समेत कई अज्ञात पर ब्लैकमेल कर अपनी छोटी बहन से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज  तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, रविवार को दो लोगों को और गिरफ्तार किया इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार की है।
 
युवती ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसकी छोटी बहन को एक युवक ने बहलाफुसला कर नशीला पदार्थ खिला कर उससे संबंध बना लिया और इसका वीडियो बनाकर कुछ और युवकों को दे दिया। इससे वह लोग भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किए। उसने आठ नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर  केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग थीं,
 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी जुनैद पुत्र फिरोज, हलीम उर्फ हरमैन पुत्र अज्ञात, मुमताज उर्फ कमर पुत्र अज्ञात, रैयान पुत्र हसरुद्दीन, शादाब पुत्र अज्ञात, हकीक पुत्र वकील, जैद पुत्र शौकत, सिराजुद्दीन पुत्र वसीउल्लाह व कई अज्ञात पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी  ने कहा कि तहरीर के आधार पर  दर्ज  केस में  पहले तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि रविवार को 2 आरोपी को और गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel