डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सहूलियत के हिसाब से घटा-बढ़ा सकते अपनी उम्र' कांग्रेस ने कसा तंज

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सहूलियत के हिसाब से घटा-बढ़ा सकते अपनी उम्र' कांग्रेस ने कसा तंज

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो पयागराज।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सम्राट चौधरी पर सुविधानुसार उम्र घटाने और बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सम्राट चौधरी की डिग्री को लेकर विवाद और संदेह थालेकिन अब उनकी उम्र को लेकर भी बहुत सारे झूठ सामने आ रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने पटना में एक प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी को बीजेपी का पोस्टर बॉय बताते हुए तंज कसा कि वे ऐसे 'मानवहैं जो अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी उम्र घटा-बढ़ा सकते हैंऐसी खासियत और किसी में नहीं मिल सकती है।

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में सम्राट चौधरी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी उम्र 56 वर्ष घोषित की है। उनका कहना है कि वे 1968 में पैदा हुए थेलेकिन 16 अक्टूबर 2003 में सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक ऑर्डर हैजिसमें सम्राट चौधरी का जन्म 1981 में बताया गया हैजिसके हिसाब से उन्हें 44 साल का होना चाहिए था।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय ने सम्राट चौधरी को अयोग्य घोषित किया था और उस समय उनके निर्वाचन को रद्द किया थाजिसके कारण उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था।

उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने यह फैसला उनके बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के एक सर्टिफिकेट के आधार पर सुनाया था। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में जादू से उम्र घटा-बढ़ा रही हैऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग क्या करता है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि 1995 में तारापुर में एक हत्याकांड हुआ थाजिसमें सम्राट चौधरी की भी संलिप्तता सामने आई थी। उस वक्त उन्होंने लिखित में एफिडेविट देकर अपनी उम्र 15 साल बताई थी। इसी आधार पर उन्हें बेल मिली थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 के हलफनामे में सम्राट चौधरी ने खुद को 28 साल का बताया था। ऐसे में वे आज 56 साल के कैसे हो गएये एक गुत्थी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel