सीएम योगी से मिले विनय जायसवाल, पडरौना विकास की पकड़ेगी रफ्तार

सीएम योगी से मिले विनय जायसवाल, पडरौना विकास की पकड़ेगी रफ्तार

कुशीनगर। नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने रविवार को यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर नगर के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। मीडिया को जानकारी के क्रम में पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि पूज्य महाराज ने नगर विकास की कार्यप्रगति में संतोष जाहिर किया। साथ ही नपाध्यक्ष ने नगर के चहुंमुखी विकास के लिए जलनिकासी के लिए बड़े ड्रेनेज तंत्र, नहर पटरी पर पाथवे निर्माण, श्री बुढ़िया माता मंदिर किनारे रिवर फ्रंट का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, चौराहों का सुंदरीकरण, पेयजल व्यवस्था के साथ ही विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुए सभी गांवों में सड़क व्यवस्था सुदृढ़ करने संबंधी डीपीआर सौंपा।
 
 
जिसपर मुख्यमंत्री ने जल्द ही धन आवंटन करने का आश्वासन दिया। सूबे के मुखिया ने इस दौरान पालिकाध्यक्ष जायसवाल के पुत्र सूर्यांश कान्हा जायसवाल से भी बातचीत की और परिवार के अन्य सदस्यों का हालचाल भी जाना। नपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी योजनाओं के लिए धन आवंटन होने के साथ ही जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा ताकि नागरिक हित में सुविधाओं का प्रसार हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel