Haryana: हरियाणा में होगा ये बड़ा बदलाव, लोगों को मिलेगा इन नई योजनाओं का लाभ
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा दिवस यानि 1 नवंबर से प्रदेश में बदलाव शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस तारीख से प्रदेश में 5 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनका सीधा लाभ महिलाओं से लेकर बुजुर्गो तक को मिलेगा। सैनी सरकार ने तहसीलों में डिजिटल युग के नए अध्याय की शुरुआत की है। आइए इन बदलावों पर विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने बुजुर्गो को पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश में बुजुर्गो, दिव्यांग, बेसहारा, कैंसर पीड़ितों, विधवा महिलाओं समेत कई अन्य श्रेणी के लोगों को पेंशन राशि का लाभ मिलता है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक यह राशि 3 हजार रुपए महीना थी, लेकिन सरकार ने अब इस राशि में 200 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। 1 नवंबर से बुजुर्गो सहित इन लोगों को 3200 रुपए प्रति महीना पेंशन राशि मिलेगी। Haryana News
लाडो लक्ष्मी योजना
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था, जिसे 1 नवंबर के खास मौके पर पूरा कर दिया गया है। पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में CM सैनी ने बटन दबाकर लाखों महिलाओं के बैंक खातों में इस योजना की पहली किस्त के 2100 रुपए जारी किए हैं। Haryana News
नया अध्याय
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में अब जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन होगी, जिससे मालिकाना हक भी खुद ही बदल जाएगा। सीएम नायब सैनी ने हरियाणा दिवस के मौके पर पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम शुरू किया। हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। इससे पुरानी रजिस्ट्री प्रक्रिया से लोगों को राहत मिलेगी, देरी की समस्या खत्म होगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लोग घर बैठे ही ज्यादातर काम कर सकेंगे। केवल एक बार फोटो खिंचवाने के लिए संबंधित तहसील में जाना आवश्यक होगा। Haryana News
लगेगी रोक
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार एक नया बिल लेकर आ रही है और विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसे पारित किया जाएगा। इसके तहत, 0- 20 KL पानी तक पुरानी दरें ही लागू रहेगी, लेकिन 20- 40 KL पानी खर्च करने पर नई दरें लागू होगी। 10 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर दिखेगा। इस बिल का उद्देश्य पानी की बचत और समान वितरण करना होगा। Haryana News
योजना
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत, गरीब परिवारों की बेटियों को शादी पर शगुन के रूप में 2100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का लाभ मिलेगा। पहली किस्त शादी से पहले मिलेगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, 23- 60 वर्ष तक की गरीब परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। अब तक 1.40 लाख गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

Comment List