Expressway: हरियाणा-राजस्थान समेत इन राज्यों को मिलेगा ‘सुपर एक्‍सप्रेसवे’ का फायदा, जल्द होंगे तैयार

Expressway: हरियाणा-राजस्थान समेत इन राज्यों को मिलेगा ‘सुपर एक्‍सप्रेसवे’ का फायदा, जल्द होंगे तैयार

Expressway: हरियाणा-राजस्थान समेत इन राज्यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यह सुपर एक्‍सप्रेसवे छह राज्‍यों को राहत देने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, लोगों को बस एक माह का इंतजार करना होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद लोग ट्रेन का सफर करना भूल जाएंगे। एक्‍सप्रेस से यात्रा करना दूसरा विकल्‍प होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय इस एक्‍सप्रेसवे को दिसंबर तक आम लोगों के लिए खोल देगा, हालांकि इसमें महाराष्‍ट्र और गुजरात बॉर्डर में दो सेक्‍शन का काम अभी चल रहा है। Delhi Mumbai Expressway

जानकारी के मुताबिक, NHAI दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। जिसकी लंबाई 1386 KM। है। नौ फेज में बन रहे एक्‍सप्रेसवे का 80 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। मंत्रालय के अनुसार दो फेज को छोड़कर इस साल अंत तक पूरा एक्‍सप्रेसवे खोल देगा। Delhi Mumbai Expressway

मिली जानकारी के अनुसार, इससे दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र के तमाम शहरों के लोगों का आवागमन आसान होने जा रहा है। सात में दो फेज पहले ही खोले जा चुके हैं और ट्रैफिक चल रहा है। Delhi Mumbai Expressway

Toll Tax: सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स  Read More Toll Tax: सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स

हो जाएंगे तैयार

New Expressway: पहाड़ों का सफर हुआ आसान, इस नए एक्सप्रेसवे से कम होगा ट्रैफिक झंझट Read More New Expressway: पहाड़ों का सफर हुआ आसान, इस नए एक्सप्रेसवे से कम होगा ट्रैफिक झंझट

जानकारी के मुताबिक, सुुपर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट 95 KM।, सूरत से विरार, मुंबई 291 KM।, भरूच से सूरत 38 KM।, मध्‍य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात 148 KM।, सवाई माधोपुर से झालावार 159 KM। दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। Delhi Mumbai Expressway

Jio ने पेश किया ये शानदार प्लान, 200 रुपये से कम में मिलेंगे ये फायदे  Read More Jio ने पेश किया ये शानदार प्लान, 200 रुपये से कम में मिलेंगे ये फायदे

दो फेज खुले

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 KM। लंबा एक्‍सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोजा जा चुका है। वहीं, झलावर-रत्‍लाम-एमपी/ गुजरात बॉर्डर 245 KM। एक्‍सप्रेसवे शुरू हो चुका है। Delhi Mumbai Expressway

लोगों को राहत

जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्‍ट्र तक जाएगा। Delhi Mumbai Expressway

मिली जानकारी के अनुसार, इससे दिल्‍ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel