Success Story: 23 की उम्र में पहले प्रयास में बनी IAS अफसर, पिता करते है बिजली विभाग में नौकरी
Success Story: कहते है की मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है जिसकी मिसाल बनी हरियाणा के भिवानी के एक छोटे से गांव की रहने वाली निशा ग्रेवाल। UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा कही जाती है। इस परीक्षा को क्रैक करने में कई उम्मीदवारों को सालों लग जाते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में टॉप रैंक हासिल कर इतिहास रचा है, निशा ग्रेवाल भी उन्हीं टॉपर्स में से हैं।
निशा ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी। निशा के दादा जी ने उनकी काफी मदद की। Success Story IAS Nisha Grewal
निशा ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए NCERT की किताबों से तैयार की। इसके अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध मेटेरियल का भी इस्तेमाल किया। Success Story IAS Nisha Grewal
निशा कहती हैं कि अगर आप UPSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा। निशा इस समय यूपी के बुलंदशहर में CDO हैं।

Comment List