Haryana: हरियाणा से इन वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री, बॉर्डर से होंगे वापिस
Haryana: वाहनचालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली-NCR में आज से BS-III और BS-IV डीजल वाहनों पर बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, सिर्फ BS-VI, CNG, LNG, इलेक्ट्रिक व्हीकलों को ही दिल्ली में एंट्री मिल पाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और टांसपोर्ट डिपार्टमेंट की संयुक्त टीमें दिल्ली से सटे बॉर्डर पर निगरानी करेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में BS-6 से कम के मानकों वाले वाहनों की NCR में रोक को लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया। हरियाणा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की ओर से जारी पब्लिक नोटिस में गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के 23 अप्रैल 2025 को जारी आदेशों को पॉइंटवार लिखा है। नीचे 4 लाइन में एडवाइजरी लिखी है।
जानकारी के मुताबिक, जिसमें लिखा है- सभी स्टेक होल्डर्स, व्हीकल मालिक, ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर, लॉजिस्टिक एजेंसी व इन्फोर्समेंट अथॉरिटीज को सलाह दी जाती है कि ऊपर दिए गए निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करें। टाइमलाइन का सख्ती से पालन हो।
मिली जानकारी के अनुसार, NCR में पड़ने वाले 14 जिलों में इन आदेशों को कैसे लागू करवाया जाना है, वाहनों पर रोक के क्या इंतजाम किए गए हैं, इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अतुल द्विवेदी का कहना है कि राज्य सरकार की और से केंद्र के द्वारा जारी डायरेक्शन को फॉलो करने के लिए ये व्यवस्था की गई है। इसे हम सख्ती से लागू करेंगे।

Comment List