Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेलवे ने बनाया नया प्लान, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
Vande Bharat: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को और सुविधाजनक और बनाने के लिए रेलवे ने नया प्लान बनाया है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन से इन पर गौर करने को कहा है। मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन को मंजूरी देते समय कई सुरक्षा उपाय बताए।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने CCTV और क्रैश हार्डेंड मेमोरी मॉड्यूल जैसे सिस्टम के लिए खास तरह की केबलों का इस्तेमाल जरूरी बताया है, ताकि आग की घटनाओं से बचा जा सके। जानकारी के मुताबिक, आर्क फॉल्ट डिटेक्शन डिवाइस लगाने की सिफारिश की गई, जो पिछले साल दरभंगा ट्रेन में लगी आग की जांच से निकली थी। फर्स्ट एसी कोच में एयर-कंडीशनिंग डक्ट को फर्श के कोने से हटाकर बेहतर जगह पर लगाने का भी निर्देश है। Vande Bharat Train
यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, इमरजेंसी अलार्म बटन फिलहाल ऊपरी बर्थ के पीछे छिपे हैं, जिन्हें यात्रियों को आसानी से दिखने और पहुंचने वाली जगह पर शिफ्ट करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड ने बताया कि वंदे भारत के आने वाले वेरिएंट के लिए आरडीएसओ मानक निर्देश तैयार करेगा। Vande Bharat Train
मिली जानकारी के अनुसार, इससे ट्रेन में आग और अन्य जोखिमों से बचाव मजबूत होगा। इसके साथ ही, बोर्ड ने जोनल रेलवे को 16-कोच वाली स्लीपर रेक को 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की मंजूरी दी है।

Comment List