Haryana: हरियाणा की बेटी BDPO से बनीं IAS अफसर, कड़ी मेहनत से पास की UPSC परीक्षा
Haryana: कहते है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद होते है। हरियाणा के भिवानी की 26 वर्षीय स्वाति अग्रवाल ने अपनी कड़ी मेहनत से IAS का मुकाम हासिल किया। स्वाति ऑटोमोबाइल कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है। स्वाति ने UPSC परीक्षा में 91वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। Success Story Swati Agarwal
पिता करते हैं बिजनेस
स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा भिवानी के हालुवासिया विद्या विहार स्कूल में हुई, जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने दिल्ली से पूरी की। जवाहर गली नंबर-1, कृष्णा कॉलोनी की निवासी स्वाति 3 भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर हैं। परिवार में बड़ी बहन आदिती और छोटा भाई गौरव अग्रवाल है। Success Story Swati Agarwal
HCS में 35वीं रैंक
स्वाति के पिता सुशील अग्रवाल बताते हैं कि स्वाति ने आठवीं कक्षा में ही IAS बनने का सपना देखा था। परिवार ने उसकी लगन को देखते हुए उसे दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला दिलाया। Success Story Swati Agarwal
पिछले वर्ष उन्होंने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद वे प्रशासनिक सेवा में शामिल हुईं। अब चौथे प्रयास में IAS बनने के साथ उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया है।

Comment List