Haryana: हरियाणा के इस गांव को मिली नई सौगात, मिला जिले का पहला केंद्रीय विद्यालय

Haryana: हरियाणा के इस गांव को मिली नई सौगात, मिला जिले का पहला केंद्रीय विद्यालय

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के नूंह जिले के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा में नूंह के सालाहेड़ी गांव में जहां पहला केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल कॉलेज की इमारत निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इन दोनों परियोजनाओं से जिले में उच्च शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। नूंह जिला देश के पिछड़े जिलों में गिना जाता है। यहां के छात्र अब तक उच्च शिक्षा के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद या दिल्ली जैसे शहरों पर निर्भर थे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मॉडल कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय खुलने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। खासतौर पर बेटियों को अब दूर-दराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनकी पढ़ाई जारी रखने की संभावनाएं बढ़ेंगी। Haryana News

केंद्रीय विद्यालय खुलेगा

New Expressway: दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सफर 2 घंटे से घटकर 25–30 मिनट होगा Read More New Expressway: दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सफर 2 घंटे से घटकर 25–30 मिनट होगा

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने नूंह जिले में पहले केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह विद्यालय गांव सालाहेड़ी में खोला जाएगा। हरियाणा सरकार इसके लिए लगभग छह एकड़ जमीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। जब तक स्थायी भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक कक्षाएं छपेड़ा गांव के सरकारी स्कूल में आगामी सत्र से लगाई जाएंगी। Haryana News

Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, मोरनी हिल्स की खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत  Read More Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, मोरनी हिल्स की खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की मंजूरी के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, भूमि और अस्थायी भवन का हस्तांतरण जल्द पूरा किया जाएगा। Haryana News

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी सर्दी, 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी सर्दी, 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक, नूंह के उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिल चुकी है और प्रशासन ने जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल की इमारत तैयार होने तक अस्थायी कक्षाओं की व्यवस्था की जा रही है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यालय की भूमि और भवन पर किसी प्रकार का संपत्ति कर या सेवा कर नहीं लगेगा, क्योंकि यह केंद्र सरकार की संपत्ति मानी जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से नूंह के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके अपने जिले में ही मिलेगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल कॉलेज की इमारत का निर्माण आठ करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इमारत को 15 महीने में तैयार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके टेंडर लगा दिए हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, गौरतलब है कि दो साल पहले मॉडल कॉलेज शुरू हुआ था और वर्तमान में एक सरकारी स्कूल भवन में अस्थायी रूप से चल रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद छात्रों को स्थायी भवन की सुविधा मिलेगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, शिक्षाविद सिद्दीक अहमद का कहना है कि यह कॉलेज नूंह जिले जैसे पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों, खासतौर से लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा के नए अवसर खोलेगा। अभी जिले में केवल सालाहेड़ी, पुन्हाना, तावडू और नगीना में ही कॉलेज हैं, जिससे दूरदराज के छात्रों को परेशानी होती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel