New Flyover: राजधानी से हरियाणा में यहां तक बनेगा नया एलिवेटेड कॉरिडोर, मिलेगा ये बड़ा फायदा

New Flyover: राजधानी से हरियाणा में यहां तक बनेगा नया एलिवेटेड कॉरिडोर, मिलेगा ये बड़ा फायदा

New Flyover: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब जाम की समस्या को खत्म करने के लिए NHAI ने नई तैयारी शुरू कर दी है । जिसके लिए DPR तैयार करने के लिए टेंडर भी खोल दिए हैं । जानकारी के मुताबिक, अगर ये नई योजना कामयाब हुई तो दिल्ली गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए जाम से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा ।

मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल NHAI ने दिल्ली के AIIMS से लेकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ तक एक नया एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की योजना तैयार की है । ये फ्लाइओवर लगभग 20 KM लंबा होगा जिसके बनने से दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सकेगा। New Flyover News

जानकारी के मुताबिक, ये एलिवेटेड कॉरिडोर एम्स से शुरु होकर महिपालपुर बाइपास और गुरुग्राम फरीदाबाद को जोडेगा । इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाइवे 48, महरौली गुरुग्राम और दोनों रिंग रोड़ पर ट्रैफिक का बोझ कम होने की उम्मीद है। New Flyover News

मिली जानकारी के अनुसार, NHAI ने अपने इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर 1 अक्टूबर को डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के लिए बोली आमंत्रित की हैं, जो कि आने वाले 15 दिनों तक तैयार हो सकती है । इस एलिवेटेड कॉरिडोर की अनुमानित लागत करीब 5 हज़ार करोड़ रुपए होने वाली है हालांकि अंतिम लागत डीपीआर तैयार होने के बाद ही तय हो पाएगी। New Flyover News

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

जानकारी के मुताबिक, ये नया एलिवेटेड कॉरिडोर दिल्ली के AIIMS/INA से शुरु होकर नदिरा मार्ग, महरौली-गुरुग्राम रोड़ और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ को जोडेगा जो कि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के पैरलल चलेगा। New Flyover News

Winter Travel: सर्दियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, कम बजट में ले सकते हैं मजा  Read More Winter Travel: सर्दियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, कम बजट में ले सकते हैं मजा

मिली जानकारी के अनुसार, इस नए एलिवेटेड कॉरिडोर का मकसद गुरुग्राम से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर आने जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करना है । ये सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर साउथ दिल्ली की मेन सड़कों पर दबाव कम करेगा जिससे NH-48, MG रोड़ और इनर-आउटर रिंग रोड़ पर भी राहत मिलेगी। New Flyover News

School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज! अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल  Read More School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज! अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

जानकारी के मुताबिक, ये नया कॉरिडोर लगभग 20 KM लंबा होने वाला है जो कि एम्स से शुरु होगा और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत विहार, वसंत कुंज और अर्जनगढ़ होते हुए गुरुग्रााम फरीदाबाद रोड़ पर खत्म होगा ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel