AROMA HEALTHCARE LUCKNOW NEW SCAM संगीता कुरियाल का चीन प्रेम
जबकि चीन हमारे देश का दुश्मन देश है, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सदैव स्वदेशी के पक्षधर है
कुख्यात शातिर जीजा साले की सहयोगी कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW की मालकिन संगीता कुरियाल को चीन से बहुत ज्यादा प्रेम है, तभी पूरे स्वास्थ्य विभाग को घटिया चीनी उपकरणों से पाट दिया है, जिसके कारण पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है जबकि चीन हमारे देश का दुश्मन देश है l

लूट का संगठित गिरोह
दिखावे में तो संगीता कुरियाल सौरभ गर्ग की प्रतिद्वंदी कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW की मालकिन है क्युकी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन के टेंडर भरने में के साथ यह सब कम्पनिया POCT SERVICES LUCKNOW, AROMA HEALTHCARE LUCKNOW, P. RAVI AND COMPANY AGENCIES LUCKNOW, HEIDELCO MEDICORE LUCKNOW, QLINE BIOTECH LUCKNOW, LABX KERALA, SCIENCE HOUSE MEDICALS PVT LTD BHOPAL, टेंडर भरती है और नतीजा वही होता है, क्रय आदेश POCT SERVICES LUCKNOW, या , AROMA HEALTHCARE LUCKNOW या HEIDELCO MEDICORE LUCKNOW या QLINE BIOTECH LUCKNOW के पक्ष में जारी होता है, कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी के सहयोगी कंपनी SCIENCE HOUSE MEDICALS PVT LTD के मालिक जीतेन्द्र तिवारी अपनी पत्नी, भाई, पार्टनर और कई कमर्चारियों के साथ जेल में है
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम 
बिना लाइसेंस के संगीता कुरियाल ने किया चीन से उपकरण आयात
उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन के टेंडर संख्या UPMSCL/EQ/RC/166 PATIENT MONITOR के TENDER में संगीता कुरियाल ने अपनी कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW को चीनी कंपनी SHENZHEN JUMPER MEDICAL EQUIPMENT CO. LTD. का अधिकृत वितरक बताते हुए भरा था
घोटालेबाज अधिकारीयों, कर्मचारियों की मदद से संगीता कुरियाल की कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW के पक्ष में क्रय आदेश जारी हो गया, अब सबसे बड़ा सवाल यह है की जब संगीता कुरियाल की कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW के पास भारत सरकार द्वारा जारी आयत निर्यात लाइसेंस नहीं था, तो SHENZHEN JUMPER MEDICAL EQUIPMENT CO. LTD. कंपनी से घटिया चीनी पेशेंट मॉनिटर किसने आयात किये ? उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन के अधिकारीयों और कमचारियों के पास और संगीता कुरियाल के पास इसका जवाब नहीं है

सौरभ गर्ग को संगीता कुरियाल का तोहफा
उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन में घटिया चीनी पेशेंट मॉनिटर सप्लाई करने और भुगतान प्राप्त करने के बाद पैसो का बटवारा शुरू हुआ, संगीता कुरियाल ने अपनी कंपनी AROMA HEALTHCARE LUCKNOW से चीनी कंपनी MG MOTORS की लाखों रूपये कार खरीदी और उसकी डिलीवरी लेने के लिए कुख्यात शातिर जीजा साले की जोड़ी की कंपनी के टेंडर और सर्विस मैनेजर शशांक को भेजा और यह शशांक यह कार लेकर संगीता कुरियाल के पास जाने के बजाये सौरभ गर्ग के पास गया तभी से यह कार POCT SERVICES LUCKNOW द्वारा इस्तेमाल की जाती है और POCT SERVICES LUCKNOW OFFICE में एक फिक्स जगह पर खड़ी की जाती है

कर्नाटक सरकार का शिकंजा
कर्णाटक में RT-PCR जांच किट घोटाले में कुख्यात शातिर जीजा साले की जोड़ी की दो कंपनी QLINE BIOTECH LUCKNOW, POCT SERVICES LUCKNOW रडार पर है , इन दोनों कंपनियों द्वारा COVID-19 के दौरान कर्नाटक में एक्सपायरी RT-PCR जांच किट सप्लाई करने का दोषी पाया गया है, अब कर्नाटक सरकार इन घटिया एक्सपायरी के कारन हुयी मौतों की जांच करवा रही है l

साथ ही इन कुख्यात शातिर जीजा साले की जोड़ी द्वारा लूटे हुए पैसों की रिकवरी भी करवा रही है, साइंस हाउस के तिवारी बंधुओं के परिवार और कर्मचारियों सहित जेल जाने के बाद कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी और उनके साथ फ्रॉड में लिप्त कर्मचारियों की धड़कने बढ़ी हुयी है, इसी दर की वजह से कई कर्मचारी कंपनी छोड़कर चले गए है , अभय भी अब भय में है

भ्र्ष्टचार में चीन में सख्त सजा
चीन ने भ्र्ष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर अपने पूर्व मंत्री को फांसी दे दी गयी है और हमारे उत्तर प्रदेश में भर्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पालिसी होने के बाद भष्टाचारियों पर कार्यवाही के लिए दूसरे प्रदेश से टीम आती है स्वतंत्र प्रभात की खोजी पत्रकारिता जनहित में इस घोटाले को उजागर करती रहेगी
अगले अंक में विशेष रिपोर्ट के साथ "भर्ष्टाचार नहीं सहेंगे "

Comment List