Haryana: हरियाणा में यहां लगेगा टाइल्स बनाने का प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में IMT मानेसर में सीएंडडी वेस्ट से टाइल्स तैयार करने का प्लांट बनेगा। इसके लिए CM सैनी की मौजूदगी में होंडा कंपनी के साथ PWD रेस्ट हाउस में MOU किया गया। प्लांट की स्थापना के लिए जमीन व कूड़ा प्रदेश सरकार सरकार उपलब्ध कराएगी। कंपनी कूड़े से टाइल्स बनाएगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, MOU साइन करने के दौरान IMT मानेसर में अन्य सुविधाएं उपलब्घ कराने के बारे में मूनक नहर से पाइपलाइन के माध्यम से मानसेर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए करीब तीन हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले 25-30 वर्षों के दृष्टिगत आबादी बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों के रसायनयुक्त पानी के भी उचित निस्तारण पर बल दिया, जिसके लिए उन्होंने एडवांस्ड तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों को अपने छोड़े गये पानी को पुन: उपयोग में लाना चाहिए। इसके लिए HSIIDC के माध्यम से योजना तैयार की गई है। पहले चरण में करीब 78 करोड़ की लागत से मानेसर में यह व्यवस्था की जाएगी।

Comment List