Haryana: हरियाणा में बनेगा 32 KM लंबा ये नया रोड, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। PWD विभाग की ओर से हरियाणा के नूंह और पलवल को जोड़ने वाली करीब 32 KM लंबी सड़क को नए सिरे से बनाने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना पर अगले माह से काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आधुनिक तकनीक से सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों तक यह सुगम यातायात सुनिश्चित कर सके। Haryana News
मिलेगी राहत
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क बनने के बाद नूंह और पलवल के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा। न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। आसपास के गांवों में रहने वाले लोग फरीदाबाद और गुरुग्राम की ओर तेजी से आवाजाही कर सकेंगे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, रितेश यादव, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, ''सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसे अगले तीन महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि मौसम ने सहयोग किया तो सड़क तय समय से पहले ही बनकर तैयार हो जाएगी।''

Comment List