Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क और बिचोलिए को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क और बिचोलिए को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

चंडीगढ़, 29  राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा कल दिनांक 28.10.2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरोपीयान पवन कुमार, क्लर्क, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अटेली, जिला महेन्द्रगढ व बिचोलिया ईश्वर सिंह, निवासी गांव गुवानी, थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 40,000/-रूपये (चालीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग, अटेली से गिरफ्तार किया गया है तथा उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध अभियोग संख्या 38 दिनांक 28.10.2025 धारा 7, 7 ए पीसी एक्ट थाना रा.स. एंव भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ गांव मिर्जापुर जिला महेन्द्रगढ़ में रहता है उसके मकान के आगे पंचायती जगह खाली पड़ी है। इस जगह में शौचालय, बाथरूम बनाने व चारदीवारी करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नींव खोदी गई है। इस सम्बन्ध में उसके द्वारा एक शिकायत बी.डी.पी.ओ. कार्यालय अटेली, में उसकेे घर के सामने चारदीवारी ना बनाने बारे दी गई थी। 

जब वह कार्यालय बी.डी.पी.ओ., अटेली में तैनात पवन कुमार क्लर्क उपरोक्त से मिला तो आरोपी पवन क्लर्क उपरोक्त द्वारा उससे उसके घर के सामने शौचालय व चारदीवारी न बनाने की एवज में 1,00,000/-रूपये नकद रिश्वत की मांग की गई।

पपद्ध इसके उपरान्त ईश्वर (प्राईवेट व्यक्ति) नाम का व्यक्ति उसके (शिकायतकर्ता) मैडिकल स्टोर पर आया जिसको उसने सारी बात बताई। आरोपी ईश्वर ने उसको कहा कि पवन, क्लर्क उपरोक्त  उसको जानता है। वह उसका काम करवा देगा। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी ईश्वर से रिश्वत की राशि कम करने बारे अनुरोध करने पर आरोपी ईश्वर ने कहा कि उसकी पवन क्लर्क उपरोक्त से बात हो गई है, आप 50,000/-रूपये दे देना। 

Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन  Read More Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर आरोपी ईश्वर उपरोक्त (प्राईवेट व्यक्ति) व आरोपी पवन क्लर्क उपरोक्त द्वारा शिकायतकर्ता के घर के सामने शौचालय, बाथरूम व चारदीवारी न बनाने की एवज में उससे 40,000/-रूपये (चालीसै हजार रूप्ये) रिश्वत देने बारे सहमति दी गई।

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की माँग करता है तो इसकी सुचना रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 व 1064 पर दे।

HPSC Result 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक Read More HPSC Result 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel