पडरौना छठ घाटों की सुंदरतम छवी की नगरवाशियों ने किया खूब सराहना
कुशीनगर। छठ महापर्व को लेकर पूरे नगर में सप्ताह भर से चल रही तैयारियां व्रती महिलाओं के बीच स्वच्छ एवं भक्तिमय वातावरण के माहौल में काफी चर्चित रही और श्रद्धालुओं के बीच आनंदमय माहौल के रूप में दिखाई दी। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्व के सुचारु आयोजन के लिए नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थी। इस दौरान नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगर के बावली चौक छठ घाट, अम्बे चौक छठ घाट, जंगल चौरिया छठ घाट, छावनी पोखरा, आवास विकास कॉलोनी छठ घाट, रामकोला रोड स्थित महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण और निरीक्षण भी किया। उन्होंने छठ की शाम नगर के विभिन्न स्थानों में भक्तिमय जागरण और जगराता कार्यक्रम में भाग लिया तथा भक्तिरस में सराबोर दिखे। इस दौरान नपाध्यक्ष जायसवाल ने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंधन और सजावट की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है। नगरवासियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी घाटों को स्वच्छ, आकर्षक और सुरक्षित बनाया जाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। उन्होंने घाटों पर उपस्थित स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। साथ ही बताया कि छठ पर्व पूरी श्रद्धा, भक्ति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए नगरपालिका प्रतिबद्ध है।
नपाध्यक्ष द्वारा कराया गया अल्पाहार व्यवस्था
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में पेयजल और जलपान और अल्पाहार आदि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यक्रम समिति के सतीश श्रीवास्तव, राहुल कुशवाहा, रवि श्रीवास्तव, अद्यानंद कुशवाहा, राजु मिश्रा, धन्नजय पांडेय, जितेंद्र मद्धेशिया, अतुल यादव, भूपेंद्र यादव, मोनु निषाद, सूरज जायसवाल, कामेश चौबे, गुड्डू निषाद, प्रमोद गुप्ता, गोविंद गौड़, रवि चौहान, मुन्ना यादव, प्रदीप रावत, अनूप गौड़, मंथन सिंह, रितेश जायसवाल, संजय सिंघल, नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comment List