Railway News: रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा ! हरियाणा से खाटू धाम स्पेशल ट्रेन शुरू

Railway News: रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा ! हरियाणा से खाटू धाम स्पेशल ट्रेन शुरू

Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

1.    गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.10.25, 01, 04, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, व 29 नवम्बर को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 02, 05, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवम्बर को (11 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

Realme P4x 5G: कल लॉन्च होगा Realme का ये धाकड़ फोन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में  Read More Realme P4x 5G: कल लॉन्च होगा Realme का ये धाकड़ फोन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

2.    गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.10.25, 01, 02, 05, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवम्बर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.10.25, 01, 02, 05, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवम्बर को (12 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें 3 दिसंबर के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें 3 दिसंबर के ताजा रेट्स

इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 02 डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Redmi 15C 5G: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Redmi 15C 5G, कम बजट में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी Read More Redmi 15C 5G: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Redmi 15C 5G, कम बजट में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी

3. गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.11.25 से 30.11.25 तक (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक  01.11.25 से 30.11.25 तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel