Haryana: हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्री को लेकर ये नई प्रणाली लागू
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार आम जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में जल्द ही फेसलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के लागू होने के बाद लोगों को तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वे अपने घर बैठे ही रजिस्ट्री से संबंधित कार्य कर सकेंगे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो अगले 3 से 4 महीनों के भीतर इसे प्रदेशभर में लागू कर दिया जाएगा। Haryana News
रजिस्ट्री की प्रक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत सरकार का लक्ष्य है कि आम नागरिक बिना तहसील कार्यालय जाए ही अपने दस्तावेज अपलोड कर सकें। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए राजस्व विभाग के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। जैसे ही टोकन जारी होगा, नागरिक अपने दस्तावेज Online अपलोड कर सकेंगे और उसके बाद रजिस्ट्री से जुड़े कार्य घर बैठे ही पूरे हो जाएंगे। Haryana News
फजीर्वाड़े पर रोक
जानकारी के मुताबिक, इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि फजीर्वाड़े पर रोक लगाई जा सकेगी। आधार कार्ड नंबर के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटो अपलोड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, नागरिकों को वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। Haryana News
मिलेगी राहत
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार का मानना है कि इस प्रणाली से रजिस्ट्री से जुड़ी अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा और लोगों को समयबद्ध सेवा का लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इससे रजिस्ट्री कार्य का पूरा होना अब लंबी प्रक्रिया नहीं रहेगा, बल्कि कुछ ही क्लिक में पूरा हो जाएगा। Haryana News
दिशा में कदम
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की यह नई पहल न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी बल्कि राज्य के डिजिटलीकरण अभियान को भी मजबूती देगी।

Comment List