Haryana: हरियाणा में पेंशनर के लिए बड़ी खबर ! 30 नवंबर तक करें ये जरूरी काम

Haryana: हरियाणा में पेंशनर के लिए बड़ी खबर ! 30 नवंबर तक करें ये जरूरी काम

Haryana: हरियाणा में इन पेंशनर के लिए बड़ी खबर आई है। सिरसा के जिला खजाना कार्यालय व उप-खजाना कार्यालय डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली व रानियां से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार तीन से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 

इसके लिए पेंशनरों को अपना आधार कार्ड, मूल पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) की कॉपी और मोबाइल फोन लेकर संबंधित खजाना कार्यालय या उप-खजाना कार्यालयों में जाना होगा।

जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर 3 से 7 नवंबर, 71 वर्ष से 80 वर्ष आयु तक के 10 से 14 नवंबर तक, 65 वर्ष से 70 वर्ष आयु तक के 17 से 21 नवंबर तक तथा 58 वर्ष से 64 वर्ष व अन्य पेंशनर 24 से 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो पेंशनर कार्यालय आने में असमर्थ हैं, वे वैकल्पिक तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। 

वे अपने स्मार्टफोन में जीवन प्रमाणन और फेस ऑथेंटिकेशन ऐप के माध्यम से या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) द्वारा प्रदान की गई डोर स्टेप सर्विस (शुल्क सहित सेवा) का उपयोग करके अपॉइंटमेंट बुक करवाते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel