Haryana: हरियाणा में 100 बसों के मालिक को मिली धमकी, कंपनियों में भेजी बस तो...
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक बस मालिक के दफ्तर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बावल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में बसें लगाने को लेकर हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह धमकी बावल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में बसों के संचालन को लेकर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक कुख्यात गैंगस्टर के भाई का नाम सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की शिकायत मिलते ही रेवाड़ी पुलिस हरकत में आई। मॉडल टाउन थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, एसपी आईपीएस हेमेंद्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Comment List