प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ का 127वा संस्करण को भाजपाइयों ने सुना
विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला
शक्ति केंद्र बिहारी के बूथ संख्या 166, गुलाब नगर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को बढ़-चढ़कर सुना और देखा।
इस दौरान ‘मन की बात’ के संस्करण में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दीपावली के त्यौहार पर सभी भारतीयों ने स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग किया, जो बहुत ही सराहनीय है। हमें सभी देशवासियों को ‘वन्दे मातरम’ गीत के प्रति सच्ची श्रद्धा रखकर उसका सम्मानपूर्वक गायन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने देश के कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख रविता सुशील चक, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक रामतीर्थ चक, विष्णु तिवारी, विकास बाल्मिकी, प्रमोद चक, संजीव दीक्षित, सोनू कश्यप, नरेन्द्र चक, सुनील शर्मा, सुरेश कुमार, देवांशू प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List