Heavy Rain Alert: 26, 27 और 28 अक्टूबर तक इन जगहों पर बारिश का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान
Heavy Rain Alert: 26, 27 और 28 अक्टूबर तक मौसम का हाल कैसा रहने वाला है आइए जानते है मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक किन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए देखें मौसम पूर्वानुमान....
तमिलनाडु में मौसम पूर्वानुमान
मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने बताया की मध्य और पूर्वी बंगाल की खाड़ी के हिस्सों में निम्न दबाव सक्रिय है, जिससे तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, रानीपेट और विलुपुरम जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही पुडुचेरी में भी जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। Heavy Rain Alert
भारी बारिश का अनुमान
जानकारी के मुताबिक, IMD के अनुसार 26 और 30 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, 26 से 29 अक्टूबर के दौरान रायलसीमा, 27 से 30 तारीख के बीच तेलंगाना और 27 व 28 अक्टूबर को केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। Heavy Rain Alert
ये संभावना
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने तमिलनाडु में गरज के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान जताया है। 26 से 28 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवा भी चलेगी। Heavy Rain Alert
ओडिशा में मौसम पूर्वानुमान
जानकारी के मुताबिक, 28 और 29 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा 28 अक्टूबर को छत्तसीगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। Heavy Rain Alert
मिली जानकारी के अनुसार, 26 से 28 अक्टूबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान क्षेत्र में गरज के साथ तूफान का भी अनुमान जताया है। Heavy Rain Alert
‘उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी’
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह निम्न दबाव प्रणाली बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बनी बड़ी परिसंचरण प्रणाली का हिस्सा है, जो अगले 24 घंटों में ज्यादा मजबूत हो सकती है। Heavy Rain Alert
जानकारी के मुताबिक, यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी, जिससे तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और पुडुचेरी में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

Comment List