Success Story: छोटे से गांव के किसान की बेटी बनीं IAS अफसर, सेल्फ स्टडी से ऐसे बनीं टॉपर
Success Story: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे है जो छोटे से गांव से निकलकर IAS अफसर बनीं। जानिए सफलता की कहानी...
तपस्या परिहार का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में हुआ। उनके पिता एक किसान है। तपस्या अपने मजबूत इरादों और मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने में कामयाब हुई।
कानून की पढ़ाई
तपस्या की स्कूली पढ़ाई KV से हुई। इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित इंडियन लॉ सोसायटी कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। इसी दौरान उनके अंदर UPSC का सपना पनपने लगा। लॉ की डिग्री के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरु की।
नहीं मानी हार
पहले प्रयास में तपस्या UPSC प्रीलिम्स में भी सफलता हासिल नहीं कर पाई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस असफलता के बदा उन्होंने खुद को ज्यादा मेहनत के लिए तैयार किया।
ऐसे बनीं टॉपर
पहले प्रयास में फेल होने के बाद तपस्या ने कोचिंग नहीं लेने का फैसला लिया और पूरी तरह से सेल्फ स्टडी की। उन्होनें पुराने पेपर, नियमित रिवीजन और समय प्रबंधन को प्राथमिकता दी। इस बाह उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC 2017 में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना सच कर दिखाया।

Comment List